बांदा। साथी हाथ बढ़ाना,एक अकेला थक जायेगा मिलकर बोझ उठाना “की तर्ज पर बच्चों के हितों के लिये समर्पित संस्था चाइल्ड ट्रस्ट द्बारा कोरोना काल के प्रवासी श्रमिकों को कोरोना किट तथा राशन किटों का वितरण कर गरीब श्रमिकों एवं उनके बच्चों का आशिर्वाद बटोरा जा रहा है। सबने “देव दूत” की संज्ञा देकर कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह गौतम को नवाजा।कार्यक्रम का आयोजन संस्था के स्टेट कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह गौतम द्वारा शहर के क्षेत्रीय कार्यालय मोहल्ला कालूकुआं में किया गया।संस्था के कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह नें कहा की कोरोना के कहर की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होनें की बात कही जा रही है।इसलिए संस्था के माध्यम से बच्चों के संक्रमित होनें से बचाव के लिये प्राथमिकता के आधार पर उन्हें तथा उनके परिजनों को जागरूक किया जा रहा है। बताया जा रहा है की सफाई व्यवस्था और स्वछता पर ध्यान दें।वैक्सीनेशन कराये और और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें।
संस्था से जुड़े रामू प्रसाद नें संस्था की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला एवं बताया की यहां ग्राम जमालपुर में भी कैंप लगाकर सुरक्षा किट एवं राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा।युवा व्यापारी नेता प्रदीप जडिया नें कहा की कोरोना से बचाव के लिये जागरूक एवं जरूरतमंदो कीराशनिंग मदद करना पुनीत कर्तव्य है।चाइल्ड ट्रस्ट इसमें सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर रहा है।इस कार्यशाला और किट वितरण समारोह में विनोद कुमार,अधिवक्ता शिव कुमार मिश्रा,अनुराग सिंह,कामता,राकेश आदि की काफी संख्या में भागीदारी रही।गोष्ठी के बाद गरीब श्रमिकों को सुरक्षा किट एवं राशन सामग्रियों का बोरियों में वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.