बुधवार, 7 जुलाई 2021

नामांकन को ध्यान में रखा, उम्मीदवारों की घोषणा

हरिओम उपाध्याय               
आजमगढ़। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने लखनऊ से 8 जुलाई को होने वाले नामांकन को ध्यान में रखते हुए जिले में भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने जिला मुख्यालय के पल्हनी ब्लाक से संजय यादव, मुहम्मदपुर ब्लाक से पूर्व मंत्री डा.कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के भाई विजय विश्वकर्मा, जहानागंज से पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के करीबी रमेश कन्नौजिया, अजमतगढ़ से मनीष मिश्रा पिंटू, अतरौलिया से हर्षित सिंह, अहरौला से सुनीता सिंह, कोयलसा से पूजा यादव, तरवा से मतानू राम, पल्हना से अनुराग सिंह, पवई से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव के भाई वरुण कांत यादव, बिलरियागंज से शुभ्रा राय, मेंहनगर से निर्मला देवी, महाराजगंज से सुनीता यादव, मार्टिनगंज से यशवंत शर्मा, मिर्जापुर से गीता जायसवाल, रानी की सराय से विपिन सिंह, सठियांव से सरिता सिंह और हरैया से संदीप पटेल को टिकट दिया है। जबकि ठेकमा, तहबरपुर, फूलपुर और लालगंज ब्लॉक से भाजपा को कोई प्रत्याशी नहीं मिल सका है। 
दिलचस्प बात यह है कि सपा ने पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी उसमें पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई की पुत्र वधू अर्चना यादव पत्नी स्व वीरेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किए है। साफ है कि अगल बगल की सीटों से रमाकांत यादव के घर के दो सदस्य धुर विरोधी पार्टियों से भाग्य आजमा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...