तेहरान। ईरान ने जून में तेहरान के निकट असैन्य परमाणु केन्द्र को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किये गए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिये किया गया था। इरना ने राबेई के हवाले से कहा, कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया, तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”
इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया। तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.