सोमवार, 12 जुलाई 2021

शाकुंभरी मंदिर के बाहर बाढ़, हालात हुए गंभीर

हरिओम उपाध्याय                
सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में हो रही बारिश से बरसाती नदियां पूरी तरह से उफना गई हैं। सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ माता शाकुंभरी देवी के मंदिर के बाहर से होकर गुजर रही नदी में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में बीच मंझधार फंस गई है। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दर्जनों श्रद्धालुओं की जान अटक गई। अन्य श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
सोमवार को अनेक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सुप्रसिद्ध सिद्ध माता शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। 
बेहट क्षेत्र में शिवालिक पहाडियों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते ऊपर से बहकर आये पानी से शाकुंभरी नदी में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। पहाड़ों पर हो रही बारिश के बाद नदी में तेज बहाव आया। जिससे सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बीच मंझधार में फंस गई। ट्रैक्टर ट्राॅली के नदी के बीच पानी में फंसते ही लोगों में हा-हाकार मच गया। काफी समय तक शाकंुभरी माता मंदिर के दर्शन को आए श्रद्धालु दोनों तरफ फंसे रहे। घंटों तक लोग पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे। वहीं किनारों पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालुओं की काफी देर तक जान खतरे में फंसी रही। गौरतलब है कि लॉकडाउन में मिली ढील के बाद श्रद्धालु लगातार प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माता शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए आ रहे हैं। 
ट्रैक्टर ट्रॉलियों के अलावा अन्य वाहनों में सवार होकर आने वाले यात्रियों का पूरे दिन सिद्ध पीठ पर तांता लगा रहता है। मौजूदा समय में बरसात का मौसम चल रहा है। जिसके चलते शिवालिक पहाड़ियों में कब बारिश हो जाए इसका अहसास तक नहीं होता और जब तक लोग बारिश से संभल पाते हैं। उस बीच पहाड़ियों से पानी का बहाव आ जाता है जो ट्रैक्टर ट्रॉली हुए वाहनों को अपने साथ बहाकर ले जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...