अतुल त्यागी
हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र में लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस का नहीं है, लोगों को डर। दो पक्षों में जरा-सी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों को चोटें आईं। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। एसपी नीरज कुमार जादौन को शिकायत-पत्र दिया।
मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर का है। जहां दो पक्षों में नाली बनाने को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया। बीडीसी मेंबर ने अपने पद के गुरूर में चूर होकर लोगों पर बरपाया कहर। अपने लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से घर में घुसकर ताबड़तोड़ वार किएं। कई लोग घायल हुए हैं, मामला हुआ 2 दिन पुराना।
बीच बचाव में आई महिलाओं के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की। वहीं पीड़ितों ने बीडीसी मेंबर की तरफ से एक तरफा कार्यवाही होने का आरोप लगाते हुए हापुड़ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बड़ा सवाल यह है, कि जिनको चोट लगीं, उनके ही खिलाफ कर दिया मुकदमा दर्ज और भेज दिया सलाखों के पीछे। बीडीसी मेंबर के पक्ष में उतरी पुलिस एकतरफा कार्रवाई से पीड़ित परिवार के लोगों में रोष एसपी से न्याय की गुहार लगाईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.