लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने सोमवार से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का संचालन सुबह 06 बजे से शुरू कर दिया है। यात्रियों को लखनऊ में अब रात 10 बजे आखिरी मेट्रो ट्रेन मिलेगी। इसके पहले कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का संचालन सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक ही किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, प्रदेश शासन की तरफ से कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा कम करने के बाद लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के संचालन की अवधि सुबह और शाम एक-एक घंटे के लिए बढ़ा दी गई है।
सोमवार से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का संचालन सुबह 06 बजे शुरू हो गया है। अब यात्रियों की सुविधा के लिए अंतिम मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे सीसीएस एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया टर्मिनल स्टेशनों से रवाना की जाएंगी। फिलहाल सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू की वजह से मेट्रो ट्रेन सेवाएं अभी स्थगित रहेंगी।
यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि कोविड के दौर में सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक यात्रा के लिए यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो पर पूरा भरोसा जताया है। इसीलिए आरामदायक और सुलभ यातायात के साधन के रूप में लखनऊ मेट्रो यात्रियों की पहली पसंद बनकर उभरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लखनऊ मेट्रो में सैनिटाइजेशन, कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल और सुरक्षित शारीरिक दूरी के सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी वजह से अनलॉक-02 के बाद से लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि कोविड के दौर में सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक यात्रा के लिए यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो पर पूरा भरोसा जताया है। इसीलिए आरामदायक और सुलभ यातायात के साधन के रूप में लखनऊ मेट्रो यात्रियों की पहली पसंद बनकर उभरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लखनऊ मेट्रो में सैनिटाइजेशन, कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल और सुरक्षित शारीरिक दूरी के सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी वजह से अनलॉक-02 के बाद से लखनऊ मेट्रो में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.