हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। मुस्लिम, ओबीसी, एससी समाज से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाएगी बहुजन मुक्ति पार्टी। हम कहते नहीं, करके दिखाते हैं। ₹100 के स्टांप पेपर पर लिख कर देंगे मनोज कुमार पासी। बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रेस वार्ता में बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी मनोज कुमार पासी ने अपने वक्तव्य में यह क्लियर किया कि बहुजन मुक्ति पार्टी मुस्लिम समाज से ओबीसी समाज से एससी-एसटी समाज से मुख्यमंत्री बनाएगी। मनोज कुमार पासी ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी कहने में नहीं, करने में विश्वास रखती है। हम लोग करके दिखाते हैं और करके दिखाएंगे।
आज तक राजनीतिक पार्टियों ने तोड़ने का और लूटने का काम किया। लेकिन अब देश को लूटने मिटने नहीं देंगे। जो देश की अर्थव्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था धूमिल की गई है। उसको उबारने का काम बहुजन मुक्ति पार्टी करेगी। बहुजन मुक्ति पार्टी मूल निवासियों की एकमात्र पार्टी है। हम लोग ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देते हैं। जो वादा करते हैं, उसको निभाते हैं। आज तक कांग्रेस बीजेपी सपा बसपा आप या जो भी पार्टियां भारत देश में काबिज हुई हैं। उन लोगों ने उन पार्टियों ने देश को लूट कर धर्मवाद महामारी फैला कर बर्बाद करने का काम किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी से छोटे-मोटे करीब 46 राजनीतिक पार्टियों ने साथ देने का इशारा किया है।
वार्ता चल रही हैं और 84 सामाजिक संगठनों ने सहयोग दे दिया है तथा तन मन धन से साथ देने का वादा किया है तो आने वाले समय में और अब तक बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है। जो विपक्ष की भूमिका मैं खड़ा है और जनता की आवाज बुलंद करने पर लगा है। लेकिन तीन परसेंट विदेशियों ने मीडिया पर कब्जा किया हुआ है। जो जल्द ही हट जाएगा और मीडिया में वही रहेगा जो मूल निवासियों की आवाज उठाएगा अन्यथा मूलनिवासी 87 परसेंट उन समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धराशाई करने का काम करेगी। जो सच होगा, वही चलेगा जो झूठा होगा। वह खत्म किया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रेसवार्ता मे बहुजन क्रांति मोर्चा भारत क्रांति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ने पूर्णतया आश्वासन दिया कि बहुजन मुक्ति पार्टी भारत क्रांति मोर्चा के सौ पर्सेंट मुद्दों को उठा रही है और आगे भी उठाएगी तो 84 संगठनों का तन मन धन से पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
इस पर सभी सामाजिक संगठनों ने और बहुजन मुक्ति पार्टी ने विश्वास दिलाया 87 परसेंट मूल निवासियों शाही राज होगा अन्यथा विदेशियों को बाहर किया जाएगा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कहा कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने से किसानों को मजदूरों को मजदूरों को पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा इससे किसान खुशहाल की जिंदगी जिएंंगा। जो आज तक किसानों को खुशियां नहीं मिली। वह हम उम्मीद करते हैं कि बहुजन मुक्ति पार्टी से हर वर्ग खुशहाल होगा और इसीलिए हम बहुजन मुक्ति पार्टी का स्वागत करते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जाएगा इस बार बहुत जनों की सरकार बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.