मंगलवार, 13 जुलाई 2021

एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हुआ

टोक्यो/ बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। जापान ने कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती जा रही टकराव की स्थिति से ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में सैन्य तनाव भी बढ़ने लगा है। दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ रही आर्थिक और तकनीकी प्रतिद्वंद्विता के कारण पूर्वी एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो गया है। जापान के रक्षा क्षेत्र को लेकर जारी किए गए श्वेतपत्र में यह बात कही गई है।

इसमें जापान ने कहा है कि अब इस बात की जरूरत है कि इस स्थिति पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। विशेषकर तकनीकी क्षेत्र में दोनों ही देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ने वाली है। रक्षा समीक्षा को मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपनी मंजूरी दी है। ज्ञात हो कि ताइवान के आसपास के क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियां जापान के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। ताइवान जापानी द्वीपसमूह के पश्चिमी छोर पर स्थित ओकिनावा के बिल्कुल नजदीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...