शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित होंगे उधोगपति

सत्येंद्र पंवार                                         
मेरठ। क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण सतीष कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ के अन्तर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर एवं पिलखनी, सहारनपुर क्रमशः तीव्रगति क्षेत्र एवं मंदगति क्षेत्र की दरें प्रतिवर्ग मी. वार्षिक निर्धारित की गयी है, जो वर्तमान में लागू होंगी।
उन्होन बताया कि सलाना मेंटीनेंस शुल्क की पूर्व और अब की दरें (प्रति वर्ग मी0) मंदगति औद्योगिक क्षेत्र में 25 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू. 12 तथा प्रभावी दर रू. 10, 25 से 50 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू. 12 तथा प्रभावी दर रू0 08 तथा 50 से 100 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू. 12 तथा प्रभावी दर रू. 06 होगी।
उन्होने बताया कि तीव्र एवं अति तीव्र गति औद्योगिक क्षेत्र में 25 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू0 24 तथा प्रभावी दर रू. 20, 25 से 50 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू. 24 तथा प्रभावी दर रू0 16 तथा 50 से 100 एकड़ तक के क्षेत्रफल पर मौजूदा दर रू0 24 तथा प्रभावी दर रू0 12 होगी। उन्होने बताया कि सलाना मेंटीनेंस शुल्क की दरों में कमी से बाहरी निवेश में भारी इजाफा होगा। उद्योगपति प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित होंगे। उत्पादन भी बढ़ेगा तथा पूर्व के उद्यमियों को बहुत राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...