हरिओम उपाध्याय
रामपुर। हिन्दी फिल्मों के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां की बेटी नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई, तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। रामपुर नूरमहल पहुंचने पर दिलीप कुमार का भव्य स्वागत किया गया था। इसके अलावा दिलीप कुमार बेगम नूरबानो के चुनाव प्रचार में भी रामपुर आए। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि वह शीघ्र ही मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।
मशहूर फिल्म अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार के निधन से रामपुर के शाही खानदान को काफी दुख पहुंचा है। उनके इंतक़ाल की खबर पाकर सांसद बेगम नूरबानो और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां गहरा शोक व्यक्त किया है। फिल्म स्टार दिलीप कुमार के इंतकाल की खबर के बाद नूर महल में गम का माहौल है।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि दिलीप साहब से उनकी आखिरी मुलक़ात 2003 में हुई थी। नवेद मियां ने बताया कि जब वह पाकिस्तान गये थे तब पेशवार में दिलीप साहब के पुश्तैनी मकान भी पहुंचे थे। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार से उनके दादा रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की दोस्ती 1957 में हुई थी। तब विमल रॉय दिलीप कुमार के साथ अपनी फिल्म मधुमती के लिये नैनीताल में लोकेशन सर्च करने आये थे। नवाब रज़ा अली खां भी उस समय नैनीताल में थे और उनकी मुलाक़त दोनो से गई। नवाब साहब ने उनसे कहा कि रामपुर रियासत की प्रॉपर्टी घोड़ा खाल के पहाड़ों पर शूटिंग कर लें। यह लोकेशन उन्हे पसंद आ गई और पूरी फिल्म यहीं शूट की गई। तब से हो दिलीप साहब और नवाब रजा अली खां अच्छे दोस्त बन गये। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार ने नवाब रजा अली खां के बाद नूर महल से भी यही रिश्ता कायम रखा।
वह नवाब जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और बेगम नूरबानो के हर चुनाव में प्रचार के लिए रामपुर आते थे जब नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख दुख में हमेशा शामिल रहे थे। नवेद मियां ने बताया कि वो शीघ्र की मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.