अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। प्रशासन द्वारा नजरबंदी और आश्वासन पर प्रदीप गहलोत ने गाजीपुर कूच किया स्थगित, कहा प्रदेश मंत्री के काफिले पर हमला करने वालों को चिन्हित कर 1 सफ्ताह में भेजें डासना, कार्यवाही नहीं होने पर दिल्ली एनसीआर का वाल्मीकि समाज उखाड़ फेकेगा टिकैत का मंच।
गुरुवार को वाल्मीकि समाज द्वारा भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के काफिले पर गाजीपुर में हुए हमले के बाद गाजीपुर जाने के आह्वान के बाद प्रशासन एहतियातन तौर पर दिनभर चौकन्ना रहा। लोनी के पंचलोक निवासी एवं वाल्मीकि समाज से आने वाले प्रदीप गहलोत द्वारा 500 से अधिक समाज के लोगों द्वारा गाजीपुर पहुंचकर मंच उखाड़ने के आह्वान पर ट्रोनिका सिटी एसएचओ, पुश्ता चौकी आदि से पुलिस बल ने प्रदीप गहलोत को सुबह ही नजरबंद कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदीप गहलोत के घर पर उपस्थित रहें। एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी देहात और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा फ़ोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाहीं का आश्वासन दिया गया। प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदीप गहलोत ने समाज के लोगों से चर्चा के बाद एक सफ्ताह का समय देकर कहा इसके बाद दिल्ली-एनसीआर का वाल्मीकि समाज ऐसे गुंडों की असली में बक्कल उतारना जानता है। गाजीपुर से काफी लोगों का काफिला निकला है लेकिन जानबूझकर फ़र्ज़ी किसान नेता राकेश टिकैत के गुंडों द्वारा वाल्मीकि समाज के नेता पर हमला करके समाज का मनोबल गिराने का दुस्साहस किया है जिसे वाल्मीकि समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान प्रशासन को प्रदीप गहलोत ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.