शनिवार, 17 जुलाई 2021

श्रावण मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू की

गोपी चंद सैनी   
बागपत। पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एडीजी और आईजी ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिनिष्ठों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कहा कि मेले की सभी तैयारिया पूरी रखे।
कावंड़ यात्रा को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है। लेकिन यूपी सरकार के आदेशो के बाद प्रसाशन मेले की तैयारियो में लगा हुआ है। शिवरात्री के अवसर पर क्षेत्र के पुरा गाँव स्थित पुरा महादेव मंदिर पर आगामी 5 अगस्त से श्रावणी मेला लगेगा। शुक्रवार को दोपहर बाद एडीजी राजीव सब्बरवाल और आईजी प्रवीण कुमार पुरा महादेव मंदिर पहुँचे। सबसे पहले एडीजी और आईजी ने गेस्ट हाउस में मंदिर समिति के लोगो के साथ मीटिंग की और मेले को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया। मंदिर समिति के लोगो ने अधिकारियों को कहा कि गाँव के लोग कोरोना के चलते डरे हुए है इसलिये वह इस बार मेला लगवाना नही चाहते। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी शासन से ऐसा कोई आदेश नही आय है। इसके बाद एडीजी और आईजी ने मंदिर के आने जाने वाले रास्तो, बेरिकेटिंग,मेला कोतवाली, पार्किंग, कावड़ियों के ठहरने के स्थान, सीसीटीवी कैमरों,गर्भ गृह का निरीक्षण किया। एडीजी ने मंदिर समिति से मंदिर में अच्छी क्वालटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। एडीजी ने कहा कि अपनी सभी तैयारियां मेला शुरू होने से पहले पूरी कर कर ले और मेले को दौरान ध्यान रखे कि सभी शिवभक्तों का जलाभिषेक शांतिपूर्वक हो।अपनी ड्यूटी संयम और मुस्तेदी के साथ करे लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उनके साथ डीएम राजकमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा, एडीएम अमित कुमार, सराय चेयरमैन मांगेराम यादव, पंडित जयभगवान शर्मा, मंदिर समिति से अरुण शर्मा, संजीव शर्मा, ब्रहमपाल मलिक, इंद्रपाल मलिक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...