गुरुवार, 8 जुलाई 2021

सरकार की कोशिशों से दूसरी लहर पर नियंत्रण: यूपी

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार की लगातार कोशिशों के कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर नियंत्रण में है। गुरुवार को श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ जनपद में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले।
उप्र में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 112 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 258 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस है। इसमें 1,334 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि पिछले 24 घंटे में केरल में 15 हजार, 600 महाराष्ट्र में 9,558 तमिलनाडू में 3,367 आन्ध्रप्रेदश में 3,166 तथा कर्नाटक में 2,743 नये केस मिले हैं। 

वहीं, उत्तर प्रदेश में विगत दिवस 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। जबकि 41 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित पाए गए। वाराणसी में केवल 11 नये केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल ने बताया कि जनपद कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो। 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 06 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य होने जा रहा है। एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की यह नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे 2,59,174 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम रही। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए।

श्री सहगल ने बताया कि विगत 24 घंटे में 07 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 03 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...