कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके रणवीर सिंह कलर्स चैनल से टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं। कलर्स एक नया क्विज शो लेकर आ रहा है। जिसका नाम द बिग पिक्चर है। कलर्स चैनल के अलावा रणवीर सिंह का यह शो वूट और जियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम होगा।
रणवीर सिंह ने कहा, “एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा में प्रयोग करने और तलाशने की ललक निरंतर रही है। भारतीय सिनेमा ने निर्विवाद रूप से मुझे सब कुछ दिया है। यह मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है और मुझे भारत के लोगों से अपार प्यार मिला है। अब, मैं कलर्स के द बिग पिक्चर के साथ अपने टेलीविज़न डेब्यू के माध्यम से उनके साथ बेहद अनोखे और आकर्षक तरीके से जुड़ना चाहता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.