अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दुष्कर्म का शिकार होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची नाबालिग ने वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया। इससे थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नाबालिग और नवजात को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
छिंदवाड़ा के कुंदीपुरा थाने में मंगलवार को नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने के लिए गई थी। अपने रिश्तेदार के साथ गांव के ही एक किशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए गई नाबालिक को दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके चलते वह वही जमीन पर बैठ गई। नाबालिग लड़की तभी अचानक जमीन पर बैठ कर प्रसव पीड़ा की वजह से चिल्लाने लगी। तुरंत ही पुलिसकर्मी उसे थाने के ही एक कमरे में ले गए। उन्होंने तत्काल ही गर्म पानी और कपड़े का इंतजाम किया। आधे घंटे के अंदर उसने बच्चे को जन्म दे दिया।'
डिलीवरी के तुरंत बाद पीड़िता और उसके बच्चे को महिला कॉन्स्टेबलों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।इस बीच पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने शादी झांसा देकर पीड़िता से बलात्कार किया। अपनी शिकायत में लड़की ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने बीते साल नवंबर और दिसंबर में उससे बलात्कार किया था और उसे पिछले 9 महीने से एफआईआर दर्ज करवाने से भी रोका। आरोपी ने लड़की से वादा किया था कि वह बच्चा जन्म लेने से पहले उससे शादी कर लेगा। हाल में, आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। लड़की के परिवारवालों ने उससे शिकायत दर्ज करवाने को कहा जिसके बाद वह पुलिस थाने में एफआईर लिखवाने आई थी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.