अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अटल आहार योजना के तहत सब्सिडी वाली थाली योजना दक्षिण दिल्ली में फिर से शुरू की जा रही है। इस बार इसमें विस्तारित मेनू और अधिक संख्या में साइट उपलब्ध कराया जाएगा। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अब निजी ऑपरेटरों को गैर स्कीम समय में बिजनेस के उद्देशयों के लिए फूड वैन का इस्तेमाल करने की पूरी अनुमति दी जाएगी। इस योजना के तहत इन्हें कन्फेक्शनरी आइटम, पैकेज्ड फूड और अन्य फूड आइटम्स की बिक्री करने की अनुमति होगी। इसके अलावा ऑपरेटरों को 50 वर्गमीटर क्षेत्र में कियोस्क पर ऐड लगाने की भी अनुमति होगी। अधिकारियों के मुताबिक, पूरी योजना को फिर से तैयार करके योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सब्सिडी वाली 10 रुपये की भोजन योजना पहली बार दिसंबर 2017 में शुरू की गई थी और शहर के नगर निगमों ने इन वैन को चलाने के लिए मिड-डे मिल एजेंसियों को शामिल किया था, लेकिन कोविड के प्रकोप और स्कूलों के बंद होने के कारण इस योजना को बंद करना पड़ा।नगर निकाय द्वारा बनाए गए नए नियमों के अनुसार, नाश्ते की कीमत 10 रुपये प्रति प्लेट होगी, दोपहर के भोजन के लिए 15 रुपये प्रति प्लेट होगी। नाश्ते का समय सुबह 8-11 बजे होगा, जिसमें पांच पूरी या सब्जी और अचार के साथ दो परांठे दिए जाएंगे। दोपहर के भोजन का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा, जिसमें चार रोटी या दो परांठे, चावल, दाल, सब्जी और रायता 15 रुपये में परोसे जाएंगे। दोपहर के भोजन की थाली का वजन लगभग 450 ग्राम होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.