बुधवार, 7 जुलाई 2021

अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा: यूके

पंकज कपूर            
दिनेशपुर। विधानसभा गदरपुर के कस्बा दिनेशपुर में विद्युत अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त आम आदमी पार्टी के विधान सभा संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को विद्युत कटौती से नाराज आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों लोग एकत्र होकर विद्युत कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी जताते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विद्युत सप्लाई दुरुस्त किए जाने की मांग की। इस दौरान अमरदीप सिंह विर्क ने कहा आम आदमी पार्टी जनता को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ खड़ी है। 
उन्होंने कहा यदि विद्युत सप्लाई समस्या का समाधान अगले 48 घंटे में नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों को गर्मी के समय मैं 12, 12 घंटे की अनियमित कटौती और क्षेत्र के लोगों को आ रही विद्युत संबंधी समस्याओं से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। अधिशासी अभियंता द्वारा शीघ्र ही विद्युत समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर आम आदमी पार्टी ने 48 घंटे का समय दिया इसके पश्चात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विद्युत घर में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना विश्वास, रेखा सरकार, सिमरनजीत सिंह विर्क, सुशांत सिंह, विक्रम, खुर्शीद, सुखबीर, आसित मंडल, अर्शदीप, राहुल सहित तमाम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...