मंगलवार, 6 जुलाई 2021

इम्युनिटी बूस्टर सभी के लिये पूर्णतय सुरक्षित-उत्तम

गोपीचंद            
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत के कार्यकर्ताओं ने तहसील के समस्त कर्मचारी स्टाफ (150) के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये। इसके साथ ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि कोरोना काल के चलते संस्थान का यह कार्यक्रम आम जन की स्वस्थ रक्षा हेतु जन हित में एक छोटा-सा प्रयास हैं। जिसको कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत और क्योर फाउंडेशन मेरठ संयुक्त रूप से चला रहे हैं। 
यह होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर हर उम्र हर वर्ग के लिये पूर्णतय सुरक्षित व उत्तम परिणाम देने वाला हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्थान की इस सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकता हैं। इसको एक माह में सिर्फ तीन दिन ही रेगुलर सेवन करना होता हैं। यह एक चूसने वाली टेबलेट हैं। इसको पानी से भी लेने की आवस्यकता नही हैं। इस अवसर पर संस्थान के सहयोगी सदस्य सुनील चौहान, राजीव कुमार, रणजीत फौजी और मनोज जैन उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...