शनिवार, 3 जुलाई 2021

अलग-अलग देशों में डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ा: विश्व

मॉस्को। दुनिया में अलग-अलग देशों में अब कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में रूस में कोरोना महामारी के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई है। इन मौतों के लिए कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में शुक्रवार को दैनिक सीओवीआईडी-19 से संबंधित मौतों की एक रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है।
रूस की सरकार के कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में 679 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। साथ ही बीते 24 घंटे में 23,218 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। यहां राजधानी मास्को में सबसे ज्यादा 6,893 कोरोना केस मिले हैं। रूसी राजधानी महामारी के दौरान प्रकोप का केंद्र बनकर उभरा है। 
मास्को के डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने कहा कि रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों को फिर से तैयार किया जा रहा है। डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर अनास्तासिया ने कहा है कि हम जल्द से जल्द वायरस से लडऩे के लिए अन्य अस्पतालों को भी जोड़ेंगे। साथ ही यह भी संभावना है कि फिलहाल हमें लॉकडाउन न लगाना पड़े, इसकी पूरी कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि वैक्सीन व्यापक रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन शॉट्स की मांग धीमी रही है और सर्वेक्षणों से पता चलता है कि बहुत से लोग उन्हें नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अभी तक 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...