भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। मंगलवार को एक बैठक मोहल्ला पंसारी आन राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने की। बैठक का संचालन विशाल कुमार ने किया। बैठक में अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन में कहा कि देश में वाल्मीकि समाज को केंद्र सरकार में एवं उत्तर प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। वाल्मीकि समाज की उपेक्षा हो रही है।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2005, 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में 65000 सफाई कर्मचारी की भर्ती संविदा में की थी और 40 हजार भर्ती परमानेंट भर्ती करने के लिए कहा था जो वह नहीं कर पाए थे। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार कई बार बनी। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 40000 भर्ती करने के लिए कहां गया ? परंतु 40,000 सफाई कर्मचारी भर्ती नहीं कर पाए और अभी तक नहीं हो पाई है और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने भी अपने कार्यकाल में संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रतिमा ₹11000 वेतन बढ़ोतरी की ओर है। ठेके व्यवस्था में कार्यरत सफाईकर्मचारियों का वेतन दोगुना किया और अखिलेश ने 46 हजार उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी की भर्ती करने के लिए कहां जो वह भी नहीं कर पाए थे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने 46 000 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए कहा है।
अगर माननीय मुख्यमंत्री जी की मनसा वाल्मीकि समाज के लिए कुछ करने की है तो 1 माह की अवधि में प्रभावी आदेश करके वाल्मीकि समाज के लोगों को स्थानी निगाहों में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती करने के लिए वाल्मीकि समाज आपसे अनुरोध करता है। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय में कार्यरत वर्ष 2006 से संविदा सफाई कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं। उन्हें परमानेंट कर ने और ठेके व्यवस्था में कार्यरत ठेके के कार्यरत सफाई कर्मचारियों को स्थानीय निकायों में संविदा में समायोजित करने की मांग की है और वाल्मीकि समाज का केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार में कोई वाल्मीकि समाज से मंत्रिमंडल में नहीं है। वाल्मीकि समाज से केंद्र सरकार में उत्तर प्रदेश सरकार में 1 कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की है। बैठक में अरविंद झंझोट, नंदू प्रसाद, बाल्मीकि शिव कुमार, सुमित कुमार, अरुण झंझोट, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, ऋतिक झंझोट शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.