रविवार, 4 जुलाई 2021

मूल निवासियों की हिमायत करने के लिए शपथ ली

सत्येंद्र पंवार                
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मोहम्मद सादिक एवं कय्यूम सैफी ने किठौर विधानसभा के हसनपुर कलां निवासी ने संविधान बचाने एवं गरीब मजदूर मजलूम मूल निवासियों की हिमायत करने के लिए शपथ ली।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह बाबर मलिक महेश कुशवाहा आदि ने किठौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और हसनपुर कला में नुक्कड़ सभा की। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मोहम्मद कयूम सैफी एवं मोहम्मद सादिक नए बहुजन मुक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में चौधरी बाबर बाबा, टिंकू राजा चौधरी, उमेश कुमार, आशीष, मोहम्मद खालिक, अब्दुल रहमान, सैफी आदि ने विचार सुने और तन मन धन से पार्टी का सहयोग करने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...