राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार में एक नया विवाद पैदा हो गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की मात्र एक सीट पर भाजपा ने अपना अपना दावा ठोकते हुए अपनी पार्टी की ओर से आनंद शर्मा को एचपीएससी का मेंबर बना दिया। जिससे नाराज होकर जेजेपी पार्टी के नेता व हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी के अन्य नेता शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। इससे साफ हो गया है कि आनंद शर्मा के एचपीएससी मेंबर बनने से जेजेपी पार्टी खुश नहीं है।
निजी जानकारी के अनुसार मई माह में हुई कैबिनेट मीटिंग में जब एचपीएससी के मेंबरों की संख्या घटाई गई थी तो उस समय भी मीटिंग के अंदर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था ? क्या हरियाणा की गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टी के पदासीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री खट्टर अब पहले जैसी अहमियत नही दे रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह दावे के साथ कहा जा सकता हैं कि गठबंधन सरकार के दिन थोड़े रह गए हैं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.