गुरुवार, 8 जुलाई 2021

प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज डेट का ऐलान किया

कविता गर्ग               

मुंबई। भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही अभिनीत यह फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अभिषेक दुधैया का निर्देशन 1971 के भारत-पाक युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ खान के हिस्से के रूप में भुज एयरबेस पर हमला किया था।  टीजर से पता चलता है कि भुज एयरफील्ड पर 14 दिनों में 35 बार हमला किया गया। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया आईएएफ स्क्वाड्रन विजय कार्णिक (अजय देवगन) की यात्रा से प्रेरित है। 

जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से भुज एयरबेस का पुनर्निर्माण किया ताकि वे वापस लड़ सकें और देश की सेवा कर सकें। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का निर्माण कर रहे भूषण कुमार ने पहले एक बयान में कहा था, “इस साहसी कहानी को बताने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी इस बहादुर सैनिक, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के बारे में जाने, जो  1971 के युद्ध में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  वह युद्ध में नागरिकों को शामिल करने का यह साहसिक कदम उठाने के लिए पर्याप्त वीर था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...