नई दिल्ली। अगर आप बैंक में काम करते है तो आपके लिए बड़ी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब बैंक कर्मियों को सरप्राइज लीव दी जाएगी वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरी 10 लीव मिलेगी। आरबीआई ने कहा कि जो बैंक कर्मचारी ट्रेजरी और करेंसी चेस्ट समेत संवेदनशील पदों पर काम करते हैं। उन्हें हर साल कम से कम 10 दिन का सरप्राइज लीव मिलेगा। अचछी बात ये है कि यह छुट्टी उन्हें बिना किसी सूचना के अचानक दी जाएगी।आरबीआई ने ग्रामीण विकास बैंक और सहकारी बैंक समेत बैंकों को भेजी सूचना में विवेकपूर्ण जोखिम प्रबंधन उपाय के तहत अप्रत्याशित अवकाश देने की नीति तैयार करने को कहा है। इन छुट्टियों के दौरान कर्मियों को आंतरिक/कॉरपोरेट ईमेल को छोड़कर कोई काम नहीं करना होगा।
बैंक कर्मचारियों के पास सामान्य प्रयोजन से आंतरिक/कॉरपोरेट ईमेल की सुविधा उपलब्ध होती है। बता दें कि पहले भी आरबीआई ने अप्रैल 2015 में इस मुद्दे पर अपने पहले के दिशानिर्देश में ऐसे अवकाश के लिए दिनों की संख्या स्पष्ट नहीं की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.