रविवार, 18 जुलाई 2021

हमारा मकसद सिर्फ भाजपा को हराना है: प्रियंका

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी चुनाव में गठबंधन किए जाने की बात पर कहा कि हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ भाजपा को हराना है। गठबंधन की बाबत परिस्थितियों के अनुसार हम फैसला लेंगे। लोग संगठन के साथ तेजी से जुड रहे है। जिसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है।
रविवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि हम खुले दिल के इंसान हैं। 
परंतु अभी तक का अनुभव यही रहा है कि हमें गठबंधन करके नुकसान झेलना पड़ता है। गठबंधन की बाबत अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे, जिससे हमारे संगठन और पार्टी के हितों को चोट पहुंचे। गठबंधन की बाबत आगे की परिस्थितियों के हिसाब से हम अपनी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल के भीतर कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में लोग जुडे हैं। जिसके चलते संगठन मजबूत हुआ है। जिस संगठन की संरचना हमने की है, उसकी भाग्य रेखा कार्यकर्ताओं के हाथों में है। यदि एकजुट होकर जी जान के साथ अगले 7 महीने तक हमने काम कर लिया तो विधानसभा चुनाव में अच्छे नतीजे पार्टी को देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के बाद जहां भी संघर्ष हुए हैं या आमजन परेशानी में पड़ा है, वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले पीड़ितों के पक्ष में खड़ा हुआ मिला है। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों तक सबसे पहले व सबसे ज्यादा मदद पहुंचाई है। 
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करें और उनकी भावनाओं से जुड़े। नए लोगों को संगठन से जोड़े, परंतु पुराने और वरिष्ठ लोगों को साथ लेकर चलें। तभी संगठन को मजबूती प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन में आप सब नई ऊर्जा लेकर आए हैं। आपके कारण ही आज कांग्रेस चर्चा के बीच राजनीति के मैदान में डटकर खड़ी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...