शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

धूमधाम के साथ नेता बनवारी का जन्मदिन मनाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य सभा सांसद बनवारीलाल कंछल का 77 वां जन्मदिवस शुक्रवार को प्रयागराज के व्यापारियों ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ चौक स्थित कार्यालय में केक काटकर व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने केक काटकर व मिष्ठान खिलाकर पधाधिकारियो व व्यापारिओ का मुँह मीठा कराते हुए कंछल के दीर्घायु व यस्शवी होने की ईश्वर कामना से की। 
जिलाध्यक्ष कादिर भाई कहा कि कंछल की नीतियों पर चलते हुए व्यापारियो के सदैव हितकारी व उनके सुख दुख में सहभागी रहेगा। बधाई देने वालों में कादिर, सुहैल अहमद, सुशील खरबंदा , राणा चावला, अरूण केसरवानी, शिवशंकर सिंह, नरेन्द्र खेड़ा मान्टू, हिमांशु निक्की केसरवानी, पार्षद अखिलेश सिंह, धनजंय सिंह, दिलजीत सिंह बंटी, गुरू चरण अरोड़ा चन्नी, फय्याज अहमद, सुरेश गुप्ता, शानू यादव, महमूद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद मोइन, आरिज खान, मोहम्मद मुजीब अहमद, मजहर, विकास वर्मा, अमित साहू, गुलरेज हैदर, अरशद समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कंछल जी दीर्घायु होने कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...