पंकज कपूर
देहरादून। कुमाऊं में रुक-रुककर हो रही बारिश का दौर जारी है। बुधवार को कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में बरसात शुरू हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग के अगले 3 दिनों तक कुमाऊ के कई इलाकों में भारी बरसात की संभावना जताई है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।न्यूनतम तापमान जहां सामान्य है। जबकि अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का यह मिजाज आगामी तीन दिन बने रहने की संभावना है। बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई है
बारिश व पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान में कमी आई है। नैनीताल जिले के प्रमुख हिल स्टेशन मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। बुधवार को मुक्तेश्वर का अधिकतम पारा 18.5 डिग्री व न्यूनतम 14.3 डिग्री तक दर्ज किया गया है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी बरसात के चलते तराई के इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.