मंगलवार, 6 जुलाई 2021

हक अधिकार की लड़ाई, आजादी के लिए शपथ दिलाई

सत्येंद्र पंवार               
मेरठ। गौतम को बहुजन मुक्ति पार्टी के पिछोर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान बहुत जनों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए देश की आजादी के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा ग्राम रसोदी बहुजन समाज के स्कूल परिसर में विद्यार्थी दिवस भी मनाया। राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले एवं शेख उस्मान द्वारा 3 जुलाई को आज को तो पिछड़ों अति पिछड़ों के लिए स्कूल की नीव रखी थी।
विद्यार्थी दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर मार साहब नेकी एवं संचालन अशोक सम्राट ने किया। मुख्य अतिथि आर डी गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह आवेश सैफी रहे।
मास्टर नेत्रपाल, आशीष कुमार दिवाकर, अब्दुल खालिक जीसोरा, मोहम्मद आदिल माजिद खान, सैफी चौधरी, इश्तियाक प्रदीप कुमार जाटव, पंकज कुमार गौतम, अंकुश मोंटी, बाल्मीकि जफरयाब काजी, एडवोकेट राहुल आवेश, अहमद सैफी, कुमारपाल कश्यप, अब्दुल खालिक, अतुल सैनी, सुनील सैनी, कारी इरफान, समर पाल राणा, बृजेश गुर्जर, शहजाद कुरेशी, चौधरी महबूब परबिन्दर, जॉनी वॉकर, मनोज कुमार, सोनू कुमार, कपिल कुमार, डॉक्टर शीशपाल, अरुण कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे। 
देश की बिगड़ती हुई हालत पर अफसोस जताया। ओमवीर सिंह ने कहा के बीजेपी एससी ओबीसी को हिंदू हिंदू करके मुस्लिम को लड़ाना चाहती है और लड़ाई कराती आ रही है। लेकिन हिंदू के मायने गुलाम हैं और भारत देश में मूल निवासी गुलाम नहीं यहां के राजा हैं। तीन परसेंट ब्राह्मणों ने यहां 80 परसेंट कब्जा किया हुआ है। जो हमें एक आजादी की लड़ाई और लड़नी हैं आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोगों को अपने वकार अपने आने वाली नस्लों का मुस्तकबिल भविष्य बनाने के लिए एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी 87 परसेंट को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। 
क्योंकि कुछ तीन पर्सेंट विदेशियों ने 80 परसेंट भारत पर कब्जा कर देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर रही है। बीजेपी के साथ देने वाले बसपा सपा कॉन्ग्रेस कम्युनिस्ट एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। आज भारत देश में विपक्ष में बहुजन मुक्ति पार्टी काम कर रही है। लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी मीडिया बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकलापों को जनता के बीच नहीं पहुंचा रही है। आने वाले वक्त में विद्यार्थी हमारा बहुजन समाज हिना षड्यंत्र कार्यों को देशद्रोहियों को सबक सिखाने का काम करेगा। ठाकुर मास्टर नए समापन करते हुए कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा बहुत ही सराहनीय और देशभक्ति वाली है। जो भारत को उबार सकती है। बहुजन विचारधारा ही बहु जनों के हितेषी ही वार सकते हैं अन्यथा आज विपक्ष खत्म हो गया है! ऐसा प्रतीत होता  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...