शनिवार, 31 जुलाई 2021

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लॉण्ट एवं आक्सीजन पाइप लाइन के निर्माण कार्य को देखा। प्लॉट का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। छोटी मोटी कमियों को तत्काल पूर्ण कराते हुए उन्होंने प्लांट को जल्द से जल्द चालू कराये जाने का निर्देश दिया है। 
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में जलभराव वाले स्थान में मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर को दिये हैं।उन्होंने वहां पर खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी कराये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कराये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केसी राय अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...