बुधवार, 7 जुलाई 2021

सड़क के किनारे लाश मिलने से मचा हड़कंप: यूपी

हरिओम उपाध्याय           
आजमगढ़। आजमगढ़ के थाना अतरौलिया के तेजापुर में बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे अभय राज यादव अपने सहयोगी मदन गुप्ता से यह कहकर निकले कि टहलने जा रहे हैं। वही अभय राज यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में एनएच 233 सड़क के किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल112 नंबर को दी। सूचना मिलते ही सहयोगी कर्मचारी मदन गुप्ता ने पहुंच कर लाश की शिनाख्त अभय राज यादव पुत्र शिवपूजन यादव 46 वर्ष ग्राम समेंदा, थाना सिधारी जिला आजमगढ़ के रूप में की। मृतक अभी 15 दिन पहले ही तेजापुर स्थित देसी शराब की दुकान संजय सिंह नामक व्यक्ति का देशी शराब का ठेका है जिसपर दो सेल्समैन कार्यरत हैं।
जिनका नाम मदन गुप्ता तथा अभय राज यादव ड्यूटी करने आया था। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रीता पुत्र आनंद मोहन18 वर्ष तथा नीलरतन 16 वर्ष भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मुझे सूचना दी गई कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और मैं यहां आया। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट या हार्टअटैक से मेरे भाई की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। इसकी लिखित सूचना शराब ठेके पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी मदन गुप्ता ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...