गुरुवार, 29 जुलाई 2021

रैपर बादशाह का नया गाना 'बावला' रिलीज हुआ

कविता गर्ग               
मुंबई। रैपर बादशाह का नया गाना बावला रिलीज हो गया है। पानी-पानी की शानदार सफलता के बाद रैपर बादशाह नया गाना बावला लेकर आए हैं जो रील्स, कवर्स और लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इस गाने को हरियाणवी लोक धुन में खूबसूरत तरीके से बुना गया है।
टॉप टकर जैसे चार्टबस्टर के बाद बादशाह और उचाना अमित की जोड़ी तीसरी बार एक साथ आई है। इस जोड़ी द्वारा क्रिएट किए गए इस गाने को बादशाह ने लिखा है और इस गाने का संगीत आदित्य देव और बादशाह ने मिलकर दिया है।
डांस से भरपूर गाने के म्यूज़िक वीडियो में समरीन कौर नज़र आएंगी। बादशाह का मानना है, ‘बावला’ गाने के जरिए मैं श्रोताओं के समक्ष एक ऐसा गाना पेश करना चाहता था, जिसकी नीव हमारी परंपराओं से जुड़ी है। मुझे बेहद खुशी होती है जब लोग मेरी रचनाओं के साथ प्रेरणादायक रील्स और कवर्स बनाते हैं।
मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह मैं जो करता हूं मैं उसमें सक्षम हूं। मुझे उम्मीद है कि बावला श्रोताओं के अच्छे समय का शानदार डांस नंबर होगा बावला गाना अब सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...