रविवार, 18 जुलाई 2021

यूपी: गरीब बच्चों का छीना जा रहा है निवाला, दबंगई

अतुल त्यागी               
हापुड़। जिलें में थाना बाबूगढ़ के पास ग्राम अटूटा ब्लॉक  विकास खंड सिंभावली में आंगनबाड़ियों की दबंगई, गरीब बच्चों का निवाला छीना जा रहा है। जैसे कि आपको बता दें, कि आज ग्राम अटूटा के अंदर जो भी अपने बच्चों का राशन लेने गई महिलाएं व पुरुष तो आंगनबाड़ियों ने उन्हें घी और बच्चों का पाउडर देने से मना कर दिया और बोली महिलाओं ने पूछा तो कहा, कि पीछे से घी व पाउडर नहीं मिल रहा है। बात करने के लिए भी तैयार नहीं है। प्रशासन की आंखों में धूल झोखी जा रही हैं। आंगनवाड़ी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
यह सब गोरखधंधा हमने गांव की कुछ महिलाओं से पूछा तो उन्होंने कहा कि गांव के अंदर सब  चीज आती है और आंगनवाड़ी की जो मैन गांव अटूटा की अंजू अग्रवाल है। वह यह कह कर टाल देती हैं कि जब हमें पीछे से नहीं मिलता तो हम कहां से दे और तो और जिन गर्व वती महिलाओं के सरकारी अस्पताल में टीका कार्ड बने हुए है। उन्हे भी नही चढ़ाती है, गांव की आसाओ ने कहा तो वहा पर भी नहीं जाती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करता है, या नहीं। अंजू अग्रवाल के ऊपर एक आगनवाड़ी अधिकारी है। जिस का नाम उर्मिला है, जो ये कहती है। इन से कुछ नही होगा, अपने आप देख लूंगी आप अपना काम करती रहे।
जिस में आज दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हुई आंगन वाडी केंद्र पर प्रदर्शन किया। जिसमें रमेश ,विमलेश,सुनीता, मोनिका, स्वाति ,मोना, मीनाक्षी, लक्ष्मी, सरिता, सुनीता, मुनिया, गायत्री, राखी आदि मौजूद रही।
अब देखना ये होगा, ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होती हैं या फिर कागजों में ही सब कुछ सही कर के दिखा दिया जाएगा। जब गवर्नमेंट इन चीजों को गरीबों के लिए भेजती है तो कहां पर चला जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...