रविवार, 25 जुलाई 2021

नोरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग         

मुंबई। नोरा फतेही को उनके डांसिंग स्किल्स के अलावा उनके ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। नोरा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं। नोरा का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है। नोरा अपनी हर तस्वीर और लुक से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। नोरा ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेड साटिन गाउन में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। नोरा की यह तस्वीरें उनके नए फोटोशूट की हैं।

नए फोटोज में नोरा फतेही ऑफ शोल्डर स्लिव्ज स्टाइल के वाइन रेड कलर के बोल्ड साटिन गाउन में नजर आ रही हैं। नोरा के वाइन रेड कलर के बॉडी हगिंग गाउन के फ्रंट पर कट भी हैं, जो उनके आउटफिट को हाइलाइट कर रहे हैं। इसके अलावा गाउन की वॉल्यूमिनस बैलून स्लिव्ज उनके आउटफिट में और ज्यादा स्टाइल एड कर रही हैं। नोरा ने अपनी इस लुक को सिंपल गोल्ड नेक पीस और न्यूड स्टेल‍िटोज के साथ कंप्लीट किया है। वाइन रेड गॉर्जियस आउटफिट के साथ नोरा ने न्यूड मेकअप कैरी किया है। जबकि बालों को उन्होंने खुला ही रखा है। नोरा की इस सिजलिंग तस्वीरों को देखकर कोई भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रुक सकता। उन्होंने अपनी तस्वीरों में जलवा बिखेरा है। नोरा फतेही का यह साटिन गाउन ब्रिटिश वूमेंस वियर लेबल अप्रैल और एलेक्स से है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...