सोमवार, 5 जुलाई 2021

जानकारी पहुंचाने के लिए दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू

हरिओम उपाध्याय                           
इटावा। परिवार नियोजन की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जनपद में हर दंपत्ति तक परिवार नियोजन की जानकारी पहुंचाने के लिए दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो गया है। प्रत्येक वर्ष  11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर  योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन की सुविधाएं व संसाधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जिससे परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढे। यह कहना है, कि  परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ सुशील कुमार का। उन्होंने बताया कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी परिवार नियोजन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी केंद्रों पर दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा अभियान 27 जून से 10 जुलाई तक चलाया जा रहा है। 
जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन  के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। उन्होंने बताया जनपद में  8 सामुदायिक केंद्र, 28 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जनपद के सभी सब-सेंटरों पर मोबाइल पब्लिसिटी वैन के द्वारा परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार को जोर शोर से प्रसारित किया जा रहा है|जिला परिवार नियोजन और लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने बताया जनपद में अब महिलाएं बढ़-चढ़कर परिवार नियोजन की सुविधाओं  को अपना रही हैं। पिछले माह जनपद में खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन संसाधनों को बढ़ चढ़कर अपनाया गया। 1082 लाभार्थियों ने इस दिवस पर निम्न परिवार नियोजन संसाधनों को अपनाया- छाया 384 ,अंतरा 334, आईयूसीडी 22, पीपीआईयूसीडी 17, नई पहल किट 154 ,कंडोम वितरण 5776, और बसरेहर ब्लॉक में 4 महिलाओं ने नसबंदी भी कराई।
उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि  पुरुषों को परिवार नियोजन के संदर्भ में जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।  विस्तृत जानकारी के लिए जिला अस्पताल की परामर्श दात्री के नंबर 9690338700 पर जानकारी भी ले सकते हैं।मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत आने वाले जनपद इटावा में नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को 3,000 रुपये और महिलाओं को 2,000 रूपये दिए जाते है। साथ ही नसबंदी के लिए दंपति को अस्पताल लाने वाली आशाओं को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये और महिला नसबंदी पर 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। पीपीआईयूसीडी लगवाने वाली महिला को 300 रूपए और सेवा प्रदाता को 150 रूपए की धनराशि दी जाती है | अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं को 100 रुपये की राशि दी जाती है। वहीं इन महिलाओं को लाने वाली आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...