इस गठबंधन को 5+1 नाम दिया गया है और उन्होंने प्रण किया है कि अफगानिस्तान के संघर्ष को खत्म करने के लिए वे मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध की वजह से दक्षिण और मध्य एशियाई देशों का आर्थिक विकास बाधित हो गया है। यह बयान ताशकंद में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद आया है। इस पर साइन करने वाले देशों ने कहा कि वे अफगान शांति प्रक्रिया के लिए स्थायी और समृद्ध स्थितियां बनाने पर सहमत हो गए हैं।
इन सभी देशों का मुख्य जोर पूरे मुद्दे के राजनीतिक समाधान पर है। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की ओर से जारी संयुक्त बयान में क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने के लिए एक नए बहुपक्षीय राजनयिक प्लेटफार्म को बनाने पर सहमति बनी थी। 5+1 देशों के गठबंधन ने अफगानिस्तान में सुरक्षा, ऊर्जा, आर्थिक, व्यापार, संस्कृति और अन्य प्रयासों पर सहयोग करने का फैसला किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.