रविवार, 4 जुलाई 2021

दिल्ली में संक्रमण के 94 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, पिछले साल महामारी फैलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 14,34,554 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14.08 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 24,995 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या कम हो कर 992 रह गई है। भारत में कोविड-19 और टीकाकरण संबंधी आंकड़े जुटाने वाले ‘कोविड19 इंडिया ओआरजी’ के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
उस दिन रोगियों की संख्या 862 थी। ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन 52, 856 आरटी-पीसीआर जांच समेत 75,133 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...