शनिवार, 3 जुलाई 2021

5805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया: यूपी

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित 5805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। राज्य सरकार ने मिशन रोजगार के तहत कारागार विभाग में जेल वॉर्डर (महिला व पुरुष), घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन पदों के लिए 5,805 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि वे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवाओं को प्रदेशवासियों को देंगे। उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी शासन की अपेक्षा के अनुरूप अपने-अपने फील्ड में कार्य करते हुए प्रदेश की 24 करोड़ जनता की आशा और अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में हर भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है। हर भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार, भाई भतीजा वाद या किसी भी अन्य प्रकार का कोई शिकायत न होना यह उनकी सरकार की कार्यपद्धति का नमूना है।   

इस दौरान अभ्यर्थियों से संवाद बनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में प्रारम्भ से नियुक्ति पत्र वितरण तक कहीं भी किसी अभ्यर्थी से कोई लेन-देन की बात प्रकाश में नहीं आयी है। और न ही किसी भी स्तर पर एक भी अभ्यर्थी को सिफारिश कराने की नौबत आयी। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार के भेदभाव की बात नहीं कर सकता है।

योगी ने कहा कि पिछले सवा चार वर्ष के दौरान भर्ती से जुड़े जितने भी विभाग थे उन सब का सफलतापूर्वक समाधान करते हुए एक सरल पारदर्शी और ईमानदारी पूर्वक भर्ती प्रक्रिया को प्रदेश के अंदर प्रारंभ किया गया उसका परिणाम था कि राज्य सरकार ने सवा चार साल के दौरान डेढ़ लाख से अधिक पुलिस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया है।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सवा चार साल में सवा चार लाख के आसपास सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा इससे कई गुना निजी क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं गये हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को जो प्रदेश के अन्दर निजी निवेश हुआ है उसमें रोजगार प्राप्त हुए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज जो नियुक्ति पत्र बांटे गये उनमें 20 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग की एक पहचान थी, लेकिन वह पूरी तरह समाप्त सा होता जा रहा था। प्रसन्नता है कि आरक्षी घुड़सवार की भी भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है और अच्छे नौजवान उसमें आए हैं।

गौरतलब है कि 5,805 से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया में कारागार विभाग में जेल वार्डर पर उसने 3012 पदों पर चयन हुआ है। जेल वार्डर पद पर 626 महिलाओं को नियुक्ति दी गई है। 102 घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में 2065 युवाओं को फायरमेन बनाया गया है। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को आज शाम को उनके नियुक्ति पत्र दिये गये। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...