अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की एक नई रेंज लॉन्च की। जिसकी शुरुआती कीमत 89990 रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसे एक कॉम्पैक्ट आधुनिक किचेन के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत में उपभोक्ताओं के बीच बड़ी क्षमता के रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए साइड-बाई-साइड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर में कंवर्टिबल का विकल्प उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है।
इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है। को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है।
यह फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर स्टेनलेस स्टील और ब्लैक मैट फिनिश में दो क्षमताओं – वाटर डिस्पेंसर के साथ 579 लीटर और बिना डिस्पेंसर के साथ नया 580 लीटर में आता है। ये सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आज से उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.