लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 32,548 मामले सामने आये हैं। जो जनवरी के बाद से सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 49,90,916 हो गयी है। देश में इस दौरान संक्रमण से 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,28,301 हो गयी।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 4.55 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है और 3.4 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल गयी हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा था कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के इंग्लैंड के रोडमैप के अंतिम चरण के तहत 19 जुलाई को अधिकांश कोविड -19 प्रतिबंध समाप्त कर दिये जाएंगे। इसकी पुष्टि 12 जुलाई को सरकार द्वारा ताजा आंकड़ों की समीक्षा के बाद की जाएगी। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने हालांकि जॉनसन पर अपनी योजनाओं से देश को अव्यवस्था और भ्रम में डालने का आरोप लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.