शनिवार, 3 जुलाई 2021

इजरायली बलों से झड़प, 300 फिलीस्तीनी घायल

गाजा। वेस्ट बैंक के नब्लस में इजरायली बलों के साथ झड़प में करीब 300 फिलीस्तीनी घायल हो गए। फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि इससे पहले दिन में यहूदी निवासी बेता क्षेत्र में माउंट सबीह की चोटी को छोड़ गए जबकि इजरायली सेना वहां बनी रही।
फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट ने एक बयान में कहा, “वेस्ट बैंक में नब्लस शहर के पास बायटा और उसारिन बस्तियों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 300 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। माउंट सबीह फिलिस्तीनियों और इजरायली बलों और स्थानीय निवासियों के बीच लगभग दैनिक संघर्ष का स्थल बन चुका है। यहां कई हफ्ते पहले सैन्य सुरक्षा के तहत पहाड़ की चोटी पर एक छोटी सी बस्ती का निर्माण शुरू किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...