अतुल त्यागी
हापुड़। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार के कुशल निर्देशन में थाना बहादुरगढ़ पुलिस व उनकी टीम ने चेकिंग व गश्त के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत 8 दिन पूर्व हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त सुमित पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा व दूसरा महेन्द्र उर्फ पुष्पाल पुत्र रघुराज निवासी ग्राम भदस्याना थाना बहादुरगढ को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से जब थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो अभियुक्त सुमित तौमर ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम भदस्याना उसकी ननिहाल है ओर दो साल पहले वह अपने मामा महेन्द्र उर्फ पुष्पाल के घर पर रहकर गढ़मुक्तेश्वर में फाईनेन्स कम्पनी में नौकरी करता था ओर प्रदीप तौमर की लडकी से सुमित शादी करना चाहता था। परन्तु, शादी के लिए लड़की व उसके घर बाले तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर करीब दो वर्ष पहले सुमित व लड़की के पिता प्रदीप तोमर के बीच कहासुनी हो गयी थी। चूँकि, लड़की के पिता प्रदीप तोमर का मृतक अनिल कुमार के घर पर करीब दो साल से काफी आना जाना है और मृतक के घर का सारा काम देखता है।
प्रदीप की लड़की की दिनांक 15.7.2021 को शादी अयन्त्र जगह तय होने से क्षुब्द होकर अभियुक्त सुमित तोमर द्वारा अपने मामा महेन्द्र उर्फ पुष्पपाल के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अनिल की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। ताकि, प्रदीप व मृतक की पत्नी जेल चले जाए और प्रदीप की बेटी की शादी न हो सके। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने निशादेही पर आलाकत्ल दरांती व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं, ओर गिरफ्तार अभियुक्तों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.