शनिवार, 3 जुलाई 2021

2 मतों से परास्त कर अध्यक्ष सीट पर कब्जा किया

कौशाम्बी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना सोनकर ने अपने विपक्षी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की विजमा दिवाकर को 2 मतों से परास्त कर जिला पंचायत के अध्यक्ष सीट पर कब्जा कर लिया है। कल्पना सोनकर की जीत पर पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है। कल्पना सोनकर की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें फोन पर बधाई दी है।
बताते चलें कि कौशांबी जिले में जिला पंचायत के 26 सदस्य हैं। 
अध्यक्ष पद पर भाजपा से कल्पना सोनकर और सपा से विजमा दिवाकर ने नामांकन किया था।लगातार सदस्यों को अपने खेमे में करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साम दाम दंड भेद सब कुछ अख्तियार किया। यहां तक कि सदस्यों को धमकाने और खरीदने की भरसक कोशिश की गई। लेकिन तमाम तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेताओं को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। भाजपा की जीत पर जिले में चहुँओर जश्न का माहौल है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कल्पना सोनकर की जीत पर उनके पति सिराथू ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सोनकर ने कहा कि यह जीत अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई की जीत है और कल्पना सोनकर की जीत जिले वासियों की जीत है। 
जितेंद्र सोनकर ने कहा कि जिले का विकास निस्वार्थ भाव से किया जाएगा। कल्पना सोनकर की जीत पर चायल विधायक संजय गुप्ता सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने बधाई दी है। वही, बधाई देने वालों में चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार इंजीनियर भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी, सुनील मिश्रा सहित तमाम लोगों ने कल्पना सोनकर की जीत पर बधाई दी है।
सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...