सोमवार, 12 जुलाई 2021

24 घंटे में कोरोना के 96 नए मामलों की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय                

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 नये मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 112 मरीज स्वस्थ हुए है। राज्य में फिलहाल 1576 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में बताया कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है।

रविवार को 42 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। जबकि 31 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल सीतापुर और लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक छह करोड़ 08 लाख 45 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 28 हजार 866 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि 112 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...