अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 44 हजार नए मामले सामने आए तथा 555 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई।
इस बीच गुरुवार को 51 लाख 83 हजार 180 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 45 करोड़ 60 लाख 33 हजार 754 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 44,230 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गया है।
इस दौरान 42 हजार 360 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,43,972 हो गयी है। सक्रिय मामले 1315 बढ़कर चार लाख 05 हजार 155 हो गये हैं। इसी अवधि में 555 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 23 हजार 217 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.28 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.38 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3980 घटकर 81933 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 11032 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6075888 हो गयी है जबकि 190 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132335 हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.