रविवार, 4 जुलाई 2021

यूपी: 24 घंटे में 128 नए कोरोना संक्रमित मिलें

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब उत्तर प्रदेश में समाप्ति की ओर जाती दिखाई दे रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों की अवधि में केवल 128 नए मरीज मिले और 305 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में आधिकारिक रूप से केवल 1 मरीज की दर्ज की गई। प्रदेश में अब 2,264 सक्रिय संक्रमित हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अब प्रदेश में कुल 16,81,717 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 22,640 मरीजों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी इस अवधि में सबसे अधिक 13 मरीज राजधानी लखनऊ में मिले। दूसरे नंबर पर प्रयागराज जिला रहा। जहां 11 नए मरीज मिले। 24 घंटों में एकमात्र मरीज की मौत सीतापुर जिले में दर्ज की गई। जबकि सबसे ज्यादा मरीज 59, मुजफ्फरनगर जिले से डिस्चार्ज किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...