अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 41.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
बीते दिन देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नए मामले सामने आए थे। वहीं, अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो आज 3,998 मौतें दर्ज हुई थी. हालांकि, मौत के आंकड़ों में इतनी बढ़ोतरी महाराष्ट्र में पुरानी मौतों को पोर्टल पर अपडेट करने के कारण हुई थी। राज्य में 3509 पुरानी मौतों को अपडेट किया गया था, जबकि बीते दिन केवल 147 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी।
तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकारें तैयार
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर देश भर में चिंता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में राज्य सरकारें भी लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई राज्यों की सरकारों का कहना है कि वह तीसरी लहर का सामना करने के लिए पूरा तरह से तैयार हैं। माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा टारगेट करेगी। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.