मंगलवार, 20 जुलाई 2021

हरियाणा में सक्रिय हुआ 'मानसून', राहत की सांस

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। मॉनसून टर्फ उत्तर की तरफ आने, बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई हवाएँ तथा अरब सागर पर बने एक कम दबाब का क्षेत्र से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 18 जुलाई से हरियाणा राज्य में सक्रिय हुआ।
राज्य के उत्तर व दक्षिण पूर्व के क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर लगातार दो दिन से बारिश हो रही है। इससे हरियाणा राज्य में बारिश की कमी जों 17 जुलाई तक 19 प्रतिशत थी जो 20 जुलाई सुबह तक 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडों के अनुसार 1 जून से 20 जुलाई तक हरियाणा में 175.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (146.0 मिलीमीटर) से 20 प्रतिशत अधिक है।
मौसम पूर्वानुमान मानसून टर्फ रेखा उत्तर की तरफ सामान्य सि्थति पर बनी हुई है तथा अब यह टर्फ गंगानगर, देहली, हरदोई, डालटागंज, मेदिनीपुर से होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
पाकिस्तान के ऊपरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इन सब मौसमी सिस्टमों से नमी वाली हवाएँ राज्य की तरफ आने से अगले दो तीन दिनों ( 23 जुलाई ) तक और आने की संभावना है जिससे राज्य में 21 से 23 जुलाई के बीच हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...