शनिवार, 10 जुलाई 2021

मुंबई: 17 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म भूत-पुलिस

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को रिलीज होगी। काफी समय से सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस,अर्जुन कपूर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ चर्चा में है। फिल्म से सितारों के फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।फिल्म के नए पोस्टर में सैफ, जैकलीन, अर्जुन और यामी गौतम नजर आ रहे हैं। 
सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने-अपने किरदारों के पोस्टर शेयर किए। यामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “अपने आकर्षण से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए भूत पुलिस में माया आती है। वहीं “फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, “अब बारी है भूतों के डरने की। भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस 17 सितंबर को रिलीज हो रही है।
”जैकलीन ने अपना पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं माने! भूत पुलिस में शानदार कनिका से मिलें। “सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया के वैरागी हों लेकिन उनकी भूत पुलिस टीम नहीं है। इसलिए उन्होंने फिल्म से सैफ का पोस्टर शेयर किया। “अपसामान्य से डरो मत और विभूति के साथ ‘सैफ’ को महसूस करो,”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...