कविता गर्ग
पुणे। वंचित तबके के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पर काम कर रहा नागरिकों का संगठन अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है। समुदाय के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ”वैक्सऑल इनिशिएटिव” पहल के तहत सोमवार को यहां ट्रांसजेंडर समुदाय के 169 लोगों का टीकाकरण किया गया।
स्वयंसेवी संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए यहां के संचेती हॉस्पिटल में 12 से 15 जुलाई तक विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है। संगठन ने एक बयान में कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता फैलाने और शिविरों के जरिए उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक संपर्क कार्यक्रम शुरू किया गया है।
वैक्सऑल इनिशिएटिव के संस्थापक राज हजेला ने कहा, ”कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए तेज रफ्तार से टीकाकरण ही एकमात्र उम्मीद है और एक नागरिक के तौर पर हमने इस शानदार काम में सहयोग का फैसला किया है जो पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) और सरकार पहले से ही कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान ”सभी का टीकाकरण” सुनिश्चित करने के लिए है।
उन्होंने पीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, न्याति बिल्डर्स, संचेती हॉस्पिटल, रॉबिन हुड आर्मी (सामाजिक संगठन) और ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का इस मुहिमा को संभव बनाने में मदद के लिए धन्यवाद किया।
त्रिपाठी ने समाज के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण तबके में से एक की मदद के लिए इस पहल की प्रशंसा की। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला भी संचेती हॉस्पिटल में ट्रांसजेंडर समुदाय की टीकाकरण मुहिम के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरा हमेशा से मानना है कि स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा मानव का मौलिक अधिकार होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.