रविवार, 4 जुलाई 2021

16 चिकित्सकों को सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया

हरिओम उपाध्याय                
वाराणसी। आशा ट्रस्ट ने 16 ग्रामीण चिकित्सकों को  कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और स्वास्थ्य सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया। 
वाराणसी: चौबेपुर, 3 जुलाई 2021 (शनिवार) कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने साहस के साथ कार्य किया। और मौत के सैलाब को बांधा: वल्लभाचार्य पाण्डेय  आशा ट्रस्ट ने 16 ग्रामीण चिकित्सकों को  कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और स्वास्थ्य सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया ग्रामीण चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चौबेपुर क्षेत्र के डुढूवां  ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित  किये गये कार्यक्रम में डुढूवां, सरैया, टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर, धौरहरा, हरिहरपुर और श्रीकंठपुर गाँव में चिकित्सा कार्य कर रहे 16 चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी प्रदान किया गया जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, वेपोराइजर, थर्मामीटर, फेस शील्ड, मास्क, आवश्यक दवाएं, पर्चे आदि दिए गये। जिसका चिकित्सा के दौरान प्रयोग किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान लोगों को दो गज दूरी के साथ ही मास्क लगाये रखने की अपील की गयी और कोविड से बचाव सम्बन्धी जागरूकता के परचे दिए गये.उक्त कार्यक्रम  सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान जब सरकारी अस्पतालों और बड़े अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। उस समय दूर दराज गाँवों में चिकित्सकजन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ पीड़ित और संक्रमित लोगों को चिकित्सा सुलभ कराइ. इन चिकित्सको के पास प्रायः बड़ी डिग्री नही होती लेकिन इनका विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज करने का अनुभव कही बहुत ज्यादा है और यही कारण था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र में हजारों लोगों की जान बचाई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...